न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान श्रुति देवी, कुंदन कुमार और रणधीर करमाली के रूप में की गई है. RPF की टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए रांची रेलवे स्टेशन से नौ युवतियों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया. युवतियां झारखंड के रामगढ़, बोकारो और गढ़वा जिलों की रहने वाली हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन युवतियों को नौकरी का झांसा देकर तमिलनाडु ले जाया जा रहा था.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि तस्कर लड़कियों को बाहर नौकरी दिलाने के नाम पर भेजते थे और उनके वेतन से कमीशन के रूप में पैसा वसूलते थे. सभी लड़कियां ट्रेन के इंतज़ार में स्टेशन पर बैठी थीं, तभी RPF की टीम ने संदेह के आधार पर पूछताछ की, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ. रेस्क्यू की गई लड़कियों को रांची के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के हवाले कर दिया गया है और इस संबंध में संबंधित थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़े हैं.