Monday, Jul 7 2025 | Time 06:21 Hrs(IST)
क्राइम


पूरे भारत में सक्रिय है तिवारी गैंग, तरह-तरह के तरीकों से करता है लूटपाट

कभी मैला चीट कर तो कभी पिस्तौल दिखाकर करता है लूट
पूरे भारत में सक्रिय है  तिवारी गैंग, तरह-तरह के तरीकों से करता है लूटपाट

कुमार गौरव/न्यूज 11 भारत


मधुबनी/डेस्क:  मधुबनी पुलिस को काफी मेहनत के बाद उस समय बड़ी सफलता मिली जब नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार  ने एक बैंक से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत  में लेकर पूछताछ किया  .पूछताछ में उसे उक्त  व्यक्ति ने अपना परिचय देने के साथ ही अपने गिरोह का खुलासा करते हुए कहा कि वह तिवारी गैंग का  सदस्य हैं जिनका काम पूरे भारत में लोगों से रुपए लूटने छीनने और ठगैती करने का है .


उक्त खुलासा मधुबनी के नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने मधुबनी नगर थाने पर पत्रकारों के समक्ष करते हुए बताया कि बीते दिनों  मधुबनी शहर के बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे हैं एक बुजुर्ग व्यक्ति के शरीर पर मैला डालकर उनसे 50,000 रुपए  झपट्टा मारकर बदमाश भाग निकला था .


बदमाशों जिसके बाद  नगर थाना अध्यक्ष ने काफी मशक्कत से  छानबीन की और कई सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला  इसके बाद  मिले सुराग के आधार पर इन्हें एक बैंक से एक बदमाश को संदिग्ध स्थिति में हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसके बाद .


पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे


 पुलिस ने इसकी इसकी निशानदेही पर वैशाली और बेगूसराय में छापेमारी कर इस बदमाश के  अन्य सदस्यों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया . जिसके  बाद में कई मामलों में संलिप्त होने के बाद इन  लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया .


थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने वैशाली में छापेमारी कर वहां से एक बदमाश  व बेगूसराय के फुलवरिया थाना क्षेत्र के तिवारी टोला में छापेमारी कर वहां से भी एक बदमाश  को गिरफ्तार किया थाना अध्यक्ष ने बताया कि बेगूसराय के फुलवरिया थाना क्षेत्र के तिवारी टोला से गिरफ्तार गार्ड तिवारी और गोपाल तिवारी  गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकृति बयान में स्वीकार किया है कि इन लोगों की सदस्यों की एक 6 सदस्यों की एक टोली  रहती है वह टोली बैंक में निगरानी और फिर झपट्टा मारने का काम को अंजाम देता है या नहीं तो पिस्टल दिखा करके भी लूटने का काम करता है .उनके गैंग में तकरीबन तीन दर्जन के आसपास सदस्य शामिल है .


यह इतने शातिर बदमाश हैं कि अपने पास आधार ,कार्ड पैन कार्ड और मोबाइल नहीं रखते हैं ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके . गिरोह के उन सदस्यों की सेवा की जा रही है जिन्हें जल्दी विभिन्न जगहों से  गिरफ्तारी पुलिस कर लेगी.


यह भी पढ़ें: महागामा में नो एंट्री उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई भारी वाहन जब्त


 
अधिक खबरें
रांची में साइबर अपराधी गिरोह का भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामान के साथ 3 गिरफ्तार
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 5:09 AM

रांची पुलिस ने साइबर अपराध के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नामकुम के महुआ टोली क्षेत्र में की गई, जहां एक छापेमारी के दौरान इन साइबर अपराधियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.

अमन साहू गैंग के शूटर चन्दन साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई, 16 जुलाई को कोर्ट सुनाएगा फैसला
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 4:23 PM

अवैध हथियार और चोरी के मोटरसाइकिल रखने के मामले में आतंक का प्रयाय रहे अमन साहू गैंग के अपराधी चंदन साव की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी है. दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात ATS की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. 16 जुलाई को कोर्ट फैसला सुनाएगा.

पूरे भारत में सक्रिय है  तिवारी गैंग, तरह-तरह के तरीकों से करता है लूटपाट
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:59 AM

मधुबनी पुलिस को काफी मेहनत के बाद उस समय बड़ी सफलता मिली जब नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने एक बैंक से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया .पूछताछ में उसे उक्त व्यक्ति ने अपना परिचय देने के साथ ही अपने गिरोह का खुलासा करते हुए कहा कि वह तिवारी गैंग का सदस्य हैं जिनका काम पूरे भारत में लोगों से रुप

दिल्ली: नौकर ने डांट से नाराज़ होकर की महिला और बेटे की हत्या, घर के बाहर से बंद मिला दरवाज़ा
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 4:07 PM

दिल्ली के लाजपत नगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बुधवार सुबह 42 वर्षीय महिला रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की घर के अंदर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. रुचिका का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में खून से लथपथ मिला. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि घर का दरवाज़ा बाहर से बंद था.

ऑपरेशन
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 3:53 PM

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मुरी ने तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु एक सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत एक बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. यह अभियान ऑपरेशन "NARCOS" के तहत मुरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया, जो कि आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर और इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ.