न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा के हिसार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूल अनुशासन के नाम पर दी गई डांट एक शिक्षक की जान ले बैठी. निजी स्कूल के डायरेक्टर जगबीर सिंह पन्नू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नहीं, बल्कि खुद स्कूल के दो छात्र निकले.
हिसार के बास गांव में स्थित स्कूल में यह घटना उस वक्त हुई जब पन्नू रोज की तरह स्कूल कैंपस में मौजूद थे. तभी मौका पाकर कक्षा 11 और 12 के दो छात्रों ने उन्हें घेर लिया और कई बार चाकू से हमला कर दिया. घायल पन्नू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र लगभग 55 साल थी.
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों छात्र स्कूल डायरेक्टर की डांट से बेहद नाराज थे. पन्नू ने हाल ही में इन छात्रों को अनुशासन को लेकर डांटा था, खासकर बाल लंबे रखने और यूनिफॉर्म ढंग से न पहनने पर. छात्रों को बार-बार कहा गया था कि बाल छोटे कटवाकर आएं और कमीज टक करके पहनें. पन्नू की यह समझाइश इन छात्रों को नागवार गुजरी और उन्होंने हत्या जैसी खौफनाक साजिश रच डाली. घटना के बाद स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दोनों छात्र वारदात के बाद स्कूल बिल्डिंग से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
एसपी अमित यशवर्धन के अनुसार, यह भी आशंका है कि आरोपी छात्र सोशल मीडिया पर किसी हिंसक गैंग या ट्रेंड से प्रभावित थे. इस पहलू की भी जांच की जा रही हैं. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या किसी तीसरे व्यक्ति की भूमिका इस घटना में थी या छात्रों ने सब कुछ अकेले ही प्लान किया. स्कूल परिसर में अब सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और छात्रों व स्टाफ के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. डायरेक्टर पन्नू के पिता दयानंद ने आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा का मंदिर अब हिंसा का अड्डा बनता जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक हैं.