Sunday, Jul 6 2025 | Time 02:31 Hrs(IST)
झारखंड


बिरहोर बच्चे की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने उठाए गंभीर कदम, रिम्स निदेशक को जांच रिपोर्ट जमा करने के निर्देश

बिरहोर बच्चे की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने उठाए गंभीर कदम, रिम्स निदेशक को जांच रिपोर्ट जमा करने के निर्देश

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड के एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित बिरहोर समुदाय के एक नवजात बच्चे की मौत की खबर पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विभाग ने Rajendra Institute of Medical Sciences (RIMS) के निदेशक को इस मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.  

 

 प्रमुख बिंदु:  

 

1. खबर का आधार:  

12 जून को एक स्थानीय अखबार में खबर छपी कि एक बिरहोर परिवार के नवजात की RIMS में मौत हो गई.  रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि परिवार को उचित इलाज नहीं मिला और अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही दिखाई.  




2. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई:  

 संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला ने पत्रांक 78/12 जून 2025 के तहत RIMS प्रशासन को तत्काल जांच के आदेश दिए.  

 

3. आगे की कार्रवाई:  

 RIMS को विस्तृत जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपनी होगी.  

 

विभाग का रुख:  

स्वास्थ्य विभाग आदिवासी हितों के प्रति सदैव सजग रहा है. ऐसे समुदायों के साथ किसी भी प्रकार की उपेक्षा सरकार बर्दाश्त नहीं करती. 

 

क्यों महत्वपूर्ण है यह मामला?  

बिरहोर समुदाय PVTG (Particularly Vulnerable Tribal Group) में शामिल है, जिसे विशेष सुरक्षा की आवश्यकता होती है. RIMS राज्य का प्रमुख सरकारी अस्पताल है, जहाँ से ऐसी शिकायतें चिंताजनक हैं.

 


 

 

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 



 

अधिक खबरें
एदलहातू में संचालित आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल को सील करने का आदेश, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 10:04 PM

रांची नगर निगम ने एदलहातू इलाके में अवैध रूप से संचालित आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल को सील करने का आदेश जारी कर दिया है. निगम की ओर से कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद हॉल संचालकों ने आवश्यक अनुमति नहीं ली थी. अब निगम द्वारा इस हॉल को पूरी तरह बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

चाकुलिया में बहु प्रचलित कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा समाप्त, उमड़ी लोगों की भीड़
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:57 PM

चाकुलिया प्रखंड के चालूनिया पंचायत स्थित जयनगर गांव से सटे कन्हाईश्वर पहाड़ की पूजा करने के लिए शनिवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस लिए शनिवार सुबह 6 से ही पहाड़ पर पूजा मैं शामिल होने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण विभिन्न जानवाहनों पर सवार होकर कन्हाईश्वर पहाड़ पहुंचे. उसके बाद श्रद्धा पूर्वक पूजा कर पहाड़ में चढ़कर क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना की. इस दौरान लोगो ने पहाड़ की चोटी पर भगवान शिव और तलहटी पर मां पार्वती की पूजा की.

चाकूलिया पहाड़ पूजा के दौरान मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:24 PM

चाकुलिया शीशाखून मुख्य सड़क के जोड़ाम स्थित कैनाल के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर से पहाड़ पूजा से लौट रहे गालूडीह निवासी बाइक सवार शिवम मंडल घायल हो गया और नीलू साधन दार की मौत हो गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गालूडीह के पाट माहुलिया निवासी शिवम मंडल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या JH05 DK 3004 में अपने दोस्त नीलू साधन दार को लेकर चाकुलिया के जयनगर स्थित कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा घूमने आया था.

डीवीसी के स्थापना दिवस का कामगार संघ करेगी विरोध, 7 जुलाई को कामगार संघ प्रतिनिधि नहीं लेंगे भाग
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:23 PM

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) बोकारो थर्मल यूनिट की एकमात्र मान्यता प्राप्त यूनियन डीवीसी कामगार संघ ने सात जुलाई को प्रस्तावित डीवीसी के 78 वें स्थापना दिवस समारोह का विरोध करती है और आयोजन समिति से अपने प्रतिनिधि भरत सिंह का नाम औपचारिक रूप से वापस लेती हैं . इसकी जानकारी डीवीसी कामगार संघ के बोकारो

जिला कृषि पदाधिकारी ने चंदवा में कई बीज दुकानों में की जांच पड़ताल
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:15 PM

जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह शनिवार को चंदवा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में कामता पंचायत अंतर्गत चटूआग गांव के आदिम जनजाति किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया. इसके उपरांत किसानों के हितार्थ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं मिलने वाले सुविधाओं की जांच के साथ किसानों की ओर से मिल रही शिकायत के निवारण को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने चंदवा के विभिन्न कृषि बीज दुकानें का औचक निरीक्षण भी किया.