न्यूज़11 भारत
नई दिल्ली/डेस्क: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के प्रमुख आरोपी नीरव मोदी के भाई नेहल दीपक मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा संयुक्त रूप से दायर अपील पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा 4 जुलाई 2025 को की गई. इस गिरफ्तारी को भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले की जांच में एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक और कानूनी सफलता माना जा रहा है.
नेहल मोदी की गिरफ्तारी भारत सरकार के औपचारिक प्रत्यर्पण अनुरोध के तहत हुई है और अब उसकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया अमेरिका में शुरू हो चुकी है. अमेरिकी अभियोजन पक्ष द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, नेहल मोदी पर दो मुख्य आरोप हैं जिनके आधार पर प्रत्यर्पण की कार्यवाही की जा रही है.
नीरव मोदी की मदद करने का आरोप
नेहल मोदी पर आरोप है कि उसने अपने भाई नीरव मोदी की मदद से करोड़ों रुपये की अवैध कमाई को छुपाया और इसे शेल कंपनियों और विदेशी लेन-देन के जरिए इधर-उधर किया. प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में उसे सह-आरोपी के रूप में नामित किया गया है और आरोप है कि उसने सबूत भी मिटाने की कोशिश की.
रेड कॉर्नर नोटिस जारी था 2019 में
2019 में इंटरपोल ने नेहल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही थी. इससे पहले, उसके भाई नीरव मोदी और मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ भी इंटरपोल नोटिस जारी किए गए थे. नेहल मोदी बेल्जियम का नागरिक है और उसका जन्म एंटवर्प में हुआ था. वह अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती भाषाओं का जानकार है.
नीरव मोदी पहले से ब्रिटेन के जेल में बंद
नीरव मोदी पहले ही ब्रिटेन की जेल में बंद है और उसकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया भी चल रही है. नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को PNB घोटाले का मुख्य आरोपी माना जाता है, जिसमें बैंक को लगभग 14,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
प्रत्यर्पण पर अगली सुनवाई 17 जुलाई को
नेहल मोदी के प्रत्यर्पण मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई 2025 को होगी, जिसमें 'स्टेटस कॉन्फ्रेंस' आयोजित की जाएगी. इस दौरान नेहल मोदी की ओर से जमानत याचिका भी दायर की जा सकती है, जिसका अमेरिकी अभियोजन पक्ष विरोध करेगा. यह गिरफ्तारी भारत की जांच एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक उपलब्धि है और इससे PNB घोटाले के मुख्य दोषियों को पकड़ने और उन्हें कानून के दायरे में लाने की प्रक्रिया को भी बल मिलेगा.