न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमरनाथ यात्रा का पुण्य सफर इस बार एक हादसे से थम सा गया. शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में यात्रियों के काफिले की चार बसें आपस में भिड़ गई. हादसे में 36 श्रद्धालु घायल हो गए. हादसा चंद्रकोट लंगर स्थल के पास हुआ, जहां यात्रियों का जत्था पहलगाम की ओर बढ़ रहा था.
जानकारी के मुताबिक, हादसे की वजह एक बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा हैं. ब्रेक फेल होते ही बस का संतुलन बिगड़ा और वह सामने चल रही बस से टकरा गई. पीछे आ रही दो अन्य बसें भी अचानक रुकी बस से टकरा गई, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया. यात्रियों को संभलने और बसें साइड करने का समय तक नहीं मिला. घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी हैं. राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन कई श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं.
प्रशासन मौके पर, राहत कार्य तेज
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आई. डीसी रामबन मोहम्मद अलयास खान, डीआईजी डीकेआर श्रीधर पाटिल, एसएसपी कुलबीर सिंह और एडीसी वरुणजीत सिंह खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. अधिकारियों ने डॉक्टरों को हर संभव मेडिकल सहायता देने के निर्देश दिए. इस बीच यात्रा बाधित न हो, इसके लिए अन्य वाहनों की व्यवस्था कर घायलों के अलावा अन्य यात्रियों को सुरक्षित रूप से आगे के मार्ग पर रवाना किया गया.
बारिश के बीच जारी है आस्था का सैलाब
दक्षिण कश्मीर की पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब लगातार जारी हैं. यात्रा के चौथे दिन शनिवार तड़के जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 6,979 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना हुआ. इनमें 5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 331 साधु-साध्वियां, 24 बच्चे और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. अब तक करीब 30 हजार श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. बारिश और खराब मौसम के बावजूद लोग पूरे उत्साह के साथ इस आध्यात्मिक यात्रा में जुटे हैं.