न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के सोनभद्र से एक बड़ी हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां पति की गैरमौजूदगी में गैर मर्दो के घर आने का विरोध कर रहे अपनी सास को दो बहुओं ने पीट पीट कर मार डाला. पुलिस ने देर रात मामले का खुलासा कर दोनों बहुओं को गिरफ्तार कर लिया है. घटना कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव का बताया जा रहा है. क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडे ने बताया कि 65 साल की जहरुन खातुन का सुबह खेत में संदिग्ध अवस्था में शव मिला था. मृतिका की बड़ी बहु रोजा खातुन की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. एसपी ने मामले की खुलासे को लेकर टीम का गठन किया है. क्षेत्र के अधिकारी का कहना है कि जहरुन खातुन की हत्या तीसरा बहु शायरा खातुन व चौथी बहु सबीना खातुन दोनों ने मिलकर की है.
बताया जा रहा है कि मृतिका के चार बेटे हैं और सब अलग अलग रहकर अपना अपना जीविकोपार्जन करते हैं. वहीं तीसरी व चौथी बहु की बीबी बाहर रहते हैं. पति के नहीं रहने के कारण उनके घर पर दूसरे मर्दों का आना जाना लगा रहता था. इसी को देखते हुए मृतक ने बहुओं की शिकायत अपने बेटे से कर दी थी. इसी बात से नाराज होकर दोनो बहुओं ने मिलकर अपने ही सांस की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी साथ ही शव को दूर कहीं खेत में जाकर फेंक दिया. पुलिस जब दोनों बहुओं को गिरफ्तार कर दोनों पर चालान कर दी है.