न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- IIT-JEE को दुनिया का सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से देखा जाता है. इस परीक्षा के लिए बच्चे 10वीं से ही तैयारी अपना शुरु कर देते हैं. ताकि देश के इस प्रतिष्ठित परीक्षा में दाखिला ले सके. पर सोचिए कोई अगर 12 साल में ही परीक्षा पास कर ले तो ये वाकई काबिले तारीफ वाली बात होगी. बिहार के भोजपुर जिले के बखोरापुर गांव के सत्यम कुमार ने 12 साल की उम्र में यह परीक्षा पास कर ली. साल 2012 में जब उनके साथी मिडिल स्कूल में बुनियादी गणित सीख रहे थे तभी सत्यम ने IIT-JEE में ऑल इंडिया रैंक 8137 हासिल कर इतिहास रच दिया. परीक्षा पास करके उसने 14 साल के पिछले साल के रिकार्ड हॉल्डर साहस कौशिक को पीछे छोड़ दिया.
कानपुर से किया बीटेक-एमटेक
किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सत्यम को परिवार वालों ने कोटा में कोचिंग दिलाने के लिए मनाया. यहीं से सफलता की उड़ान शुरु हो गई. आईआईटी टॉप करने के बाद उसने आईआईची कानपुर में बीटेक- एमटेक में एक साथ इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग में डिग्री ली, फिर इसके बाद उन्होने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से पीएचडी की डिग्री ली.
ऐप्पल कंपनी का किया रुख
सत्यम ने प्रोफेशनल करियार में भी अपना मेधा साबित किया. उनकी इस यात्रा से ये साफ है कि कोई भी अपना प्रतिभा सही मार्गदर्शन से सपने को हकीकत बना सकता है.