न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया स्टार और बिग बॉस विनर एल्विश यादव के घर पर आज सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच एक सशंकित घटना घटी. सेक्टर 57 स्थित उनके आवास के बाहर बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश अचानक प्रकट हुए और घर पर 20 से 25 राउंड फायरिंग की. फायरिंग के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, वारदात उस समय हुई जब एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनका परिवार नींद में था. एल्विश के पिता ने बताया कि अचानक हुई गोलीबारी से पूरे परिवार में दहशत फैल गई. घटना के तुरंत बाद गुरुग्राम पुलिस की बड़ी टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी हैं.
विशेषज्ञों और पुलिस के अनुसार, इस तरह की घटना आमतौर पर रंगदारी या धमकी देने के मकसद से की जाती हैं. एल्विश यादव के करीबी दोस्त और पंजाबी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी पहले इसी तरह की फायरिंग की घटना हुई थी. फाजिलपुरिया के घर हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक गैंगस्टर ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.
एल्विश यादव सोशल मीडिया पर अपने व्लॉग्स और रोस्ट वीडियो के लिए काफी लोकप्रिय हैं. पहले भी वह कई विवादों में रहे है, जिनमें रेव पार्टी, सांप का जहर, चुम दरांग टिप्पणी और कई बार धमकी व विवादों में फंसे होने की बातें सामने आई हैं. इसके अलावा एल्विश वेब सीरीज और शो में भी सक्रिय हैं. इस वारदात ने न केवल उनके परिवार को दहशत में डाल दिया है, बल्कि गुरुग्राम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी हैं.