न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल है. ट्रेन में लोग जन्माष्टमी का उत्सव मनाते हुए नजर आ रहे हैं. भगवान कृष्ण की मुर्ति झूले में सजा कर दही हांडी भी फोड़ी गई.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोग नंद की आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गाते नजर आ रहे हैं. यात्री नाचते गाते दिख रहे हैं और पूरा माहौल धार्मिक रंगों में डूबा नजर आ रहा है. रस्म की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए दही हांडी फोड़ कर उत्सव को संपन्न भी किया गया. इस पूरे क्षण को लोग अपने फोन पर कैद करते रहे.
सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लोग अपनी अपनी राय दे रहे हैं. कई लोगों ने इसको मनोरंजक व अनोखा बताया तो वहीं दूसरी ओर लोग इसे सार्वजनिक जगह पर व्यवधान उत्पन्न करने वाला बताया. एक ने साफ लिखा कि लोग दूसरों को परेशानी में डालकर आनंद क्यों लेते हैं. एक ने लिखा कि ये लोग खास तौर पर ट्रेन में जश्न मनाते हैं या फिर एक संयोग था.
कई लोगों ने जताई नाराजगी
एक ने लिखा कि ये समूह रिटायर्ड अंकल्स की लग रही है. जो ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से ही चढ़कर आयोजन करते हैं. इससे युवा यात्री परेशान हो जाते हैं चुंकि दिनभर उसे काम भी करना पड़ता है.
एक यूजर ने लिखा है कि क्या ये अंकल्स ट्रेन को गंदा करने के बाद साफ भी करेंगे. वहीं एक ने साफ लिखा कि सफाई जैसा शब्द इंडिया में एग्जिस्ट ही नहीं करता. एक न लिखा कि जबतक हमारे सेलिब्रेशन से किसी दूसरे को परेशानी न हो तबतक भारत में कोई त्योहार ही नहीं मनता. बता दें कि जन्माष्टमी इस साल 16 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई, हिन्दुओं के लिए सबसे पवित्र त्योहारों मे से एक है ये त्योहार.