न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक नीजि विश्विद्धालय के छात्र ने बीटेक के फाईनल इयर में फांसी लगा कर अपनी जान गंवा दी. मृतक की पहचान 24 वर्षीय शिवम नाम से हुई है. बिहार के पुर्णिया जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. एक प्रायवेट युनिवर्सिटी के हॉस्टल में अपनी जान गंवा दी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के अनुसार यह घटना 15 अगस्त को थाना नॉलेज पार्क के अंतर्गत की बताई जा रही है. छात्र ने अपने कमरे में एक सुसाइड नोट भी छोड़ रखा है. जिसमें उसने लिखा है कि "I am Sorry" और अफसोस भी जताया है. फिर कॉलेज मैनेजमेंट से अपील कर फी को वापस करने की इच्छा भी जताई. साथ ही अंगदान करने की इच्छा भी व्यक्त की है.
सुसाइड नोट में शिक्षा व्यवस्था पर चौंकाने वाली बात भी लिखा है, उसने साफ कहा कि शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की आवश्यक्ता है. वहीं दूसरी ओर परिवार वालों ने कॉलेज मैनेजमेंट के उपर गंभार आरोप भी लगाया है. परिजन का कहना है कि शिवम पिछले 2 सालों से कॉलेज नहीं जा रहा था.
इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन ने कभी भी घर पर नहीं दी थी. परिजन का कहना है कि समय रहते अगर सच्चाई बता दी जाती तो शायद शिवम की जिंदगी बचाई जा सकती थी. एक युवा जिसने इंजिनीयर बनने का सपना पाल रखा था एक नाकाम सिस्टम का शिकार होकर हार गया.