न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जन्माष्टमी की रौनक के बीच झारखंड का मौसम भी लोगों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा. कहीं हल्की फुहारों ने शाम को खुशनुमा बना दिया, तो कहीं उमस और तपिश ने लोगों को परेशान कर दिया. राजधानी रांची में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी बारिश नहीं हुई, लेकिन खूंटी, पूर्वी सिंहभूम और दक्षिणी जिलों में हुई बूंदाबांदी ने त्योहार की उमंग को और बढ़ा दिया. जन्माष्टमी के मौके पर रांची समेत खूंटी, पूर्वी सिंहभूम और दक्षिणी इलाकों में शाम को हल्की बारिश हुई. हालांकि राजधानी रांची में मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद बारिश नहीं हो सकी. सरायकेला-खरसावां जिले में सबसे ज्यादा 22.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.
अगले 24 घंटे में बनेगा निम्न दबाव
पिछले दो दिनों से झारखंड में मॉनसून कमजोर पड़ा है, लेकिन बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी हिस्से में अगले 24 घंटे में निम्न दबाव बनने की संभावना हैं. इसके असर से राज्य में उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं. मौसम विभाग ने 20 अगस्त तक दक्षिणी जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया हैं.
जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव
गोड्डा जिले में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो बीते 24 घंटे में करीब 6 डिग्री बढ़ा हैं. वहीं लातेहार में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक गिर गया, जिससे वहां ठंडक महसूस हुई. कई जिलों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी तो कुछ जिलों में गिरावट दर्ज की गई हैं.
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, सिमडेगा और खूंटी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं. इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना हैं.