न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- चुनाव आयोग को तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस रविवार को की गई, जिसमें बिहार में हुए एसआईआर के प्रेसेस पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया गया. इस पीसी में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
आयुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार के शिकायत के लिए आयोग के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं. वोट चोरी जैसे शब्दों का इस्तामार सरासर गलत है. ऐसे में कोर्ट में याचिका दायर करनी चाहिए. आयुक्त ने कहा कि वोटर का नाम पता सार्वजनिक रुप से दिखाई गई जो कि बिल्कुल गलत है.
ज्ञानेश कुमार ने अपने पीसी में कहा कि ईसी का दरवाजा हमेशा के लिए सभी लोगों के लिए खुला है, सभी राजनीतिक दल सभी बूथ लेवल अधिकारी आपस में मिलकर पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं.
चुनाव आयुक्त ने कहा कि सच्चाई तो ये हैं कि सभी हितधारक बिहार के एसआईआर को पूरी तरीके से सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और प्रयासरत हैं. न ही चुनाव आयोग की विश्वसनियता और न ही मतदाताओं की किसी तरह की विश्वसनियता पर सवाल खड़ा किया जा सकता है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया में एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी व 10 लाख से ज्यादा बूथ लेवल एजेंट साथ ही 20 लाख से ज्यादा पोलिंग एजेंट काम करते हैं इतने सारे पारदर्शी प्रक्रिया में कोई किसी का वोट कैसे चुरा सकता है.