विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: जपला रेलवे स्टेशन पर रेलवे न्यायालय डाल्टनगंज के मजिस्ट्रेट प्रज्ञेश निगम के नेतृत्व में सोमवार को विशेष टिकट चेकिंग सह जागरूकता अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान जपला स्टेशन प्लेटफार्म पर और डाल्टनगंज-जपला रेलवे स्टेशन के बीच मे विभिन्न ट्रेनों में अभियान चलाया गया. इस दौरान डेहरी ऑनसोंन-बरवाडीह शटल पैसेंजर, बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर, बरकाकाना-डेहरी ऑनसोंन पैसेंजर समेत कई ट्रेन में टिकट जांच अभियान चलाया. इस दौरान जपला स्टेशन पर बिना टिकट यात्री के अलावा विभिन्न रेलवे एक्ट उल्लंघन सहित अन्य विभिन्न मामलों में कुल 19 बिना टिकट के रेल यात्रियों को हिरासत में लिया गया. वही विभिन्न ट्रेनों में टीटीई ने बिना टिकट के साथ यात्रा कर रहे 43 यात्रियों व 19 रेलवे एक्ट के यात्रियों से 12830 रुपये जुर्माना वसूला गया. जांच अभियान से बिना टिकट रेल यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल रहा.अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट श्री निगम, आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार मीणा व रेलवे सुरक्षा बल के अन्य अधिकारियों ने रेल यात्रा के दौरान ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकने पर ही प्लेटफार्म साइड में उतरने एवं चढ़ने की नसीहत दी गयी. महिला, विकलांग एवं आरक्षित कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा ना करने, किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन मे यात्रा ना करने, बिना किसी उचित कारण के एसीपी ना करने,
यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर-139 पर संपर्क करने की बात कही. साथ ही जहरखुरानी के सम्बन्ध में यात्रा के दौरान किसी भी अजनबी से मेल जोल ना बढ़ाने और न ही अनजान व्यक्ति से न खाने और न पीने का सामान लेने आदि के बाबत अवगत कराते हुए जागरूक किया गया.मौके पर आरपीएफ के उप निरीक्षक कार्तिक बिंझा, पेशकार अरुण केरकेट्टा, टीटीई शिवशंकर साव, आरपीएफ के अरुण कुमार,कमलेश यादव, अजित कुमार राजनाथ समेत आरपीएफ के कई अन्य जवान मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: बेतला जंगल में शिकारी गिरोह पर वन विभाग का शिकंजा, चार गिरफ्तार