न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ में दो सिस्टरों को जेल भेजवाने के मामले में झारखंड में भी विरोध प्रदर्शन जारी है. इस मौके पर ओम शंकर गुप्ता युवा नेता सह समाजसेवी का कहना है कि ऐसा लगता है कि झूठे आरोपों में जेल भेजना न केवल अन्याय है, बल्कि मानवता और समाज सेवा के खिलाफ एक गहरी साजिश हैं. जिन सिस्टरों ने अपना पूरा जीवन सांसारिक सुख-सुविधाओं का त्याग कर शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सुधार की सेवा में समर्पित किया है, उन्हें अपराधी के रूप में पेश करना बेहद निंदनीय हैं.
वे सिस्टर हमारी माताओं के समान हैं, जिन्होंने गरीबों, अनाथों और वंचितों को सहारा दिया. उनके त्याग और सेवा को अपमानित करने की हर कोशिश लोकतंत्र और इंसानियत की आत्मा को ठेस पहुंचाती हैं. आगे उन्होंने कहा "मैं सरकार और प्रशासन से मांग करता हूं कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए, सिस्टरों को तुरंत न्याय दिलाया जाए और दोषी अधिकारियों या तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. जब तक न्याय नहीं मिलता, हम सब उनकी आवाज़ बनकर खड़े रहेंगे."