न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड का मौसम इन दिनों करवट बदल रहा हैं. कहीं आसमान से झमाझम बारिश गिर रही है तो कहीं लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ रहा हैं. खासकर पाकुड़ में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, तो वहीं रांची समेत कई जिलों में सिर्फ अलर्ट जारी कर मौसम इंतजार करवाता दिख रहा हैं. झारखंड में मानसून फिलहाल कमजोर दिखाई दे रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा और गुमला में येलो अलर्ट जारी किया हैं. इन जिलों में तेज बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और वज्रपात का खतरा भी बना रहेगा. वहीं, बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहने और दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना हैं.
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
राज्य में मौसम का बदलाव लगातार देखने को मिल रहा हैं. गोड्डा में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि लातेहार में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा, जिससे ठंडक का एहसास हुआ. मौसम विभाग का कहना है कि कभी भी कई जिलों में बारिश हो सकती हैं.
पाकुड़ में गंगा का पानी घरों में घुसा
पाकुड़ जिले के चांदपुर गांव में हालात बिगड़ गए हैं. यहां गंगा और बांसलोई नदी का पानी बढ़ने से कई घरों में पानी भर गया हैं. हरिजनटोला, गिरिधारी मंदिर टोला और दुर्गा मंदिर टोला के लोग पिछले कई दिनों से परेशान हैं. करीब 60 से 70 घरों में पानी घुस जाने से लोगों को पीने के पानी और आवाजाही की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं.