गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा महाविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 12 अगस्त से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया. कई प्रतियोगिताओं के साथ एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन हुआ. स्लोगन प्रतियोगिता का संचालन डॉ. देव कृष्ण चौधरी ने किया. इसके निर्णायक मंडली में प्रो. राजेश समीर कच्छप, प्रो. राजीव प्रियदर्शनम् और प्रो. अमरेश कुमार शामिल थे.समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बालाकृष्ण बेहरा ने किया.इन्होंने अपने अभिभाषण में आयोजन समिति के पूरे टीम को एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना की .इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राचार्य के हाथों प्रमाण पत्र वितरित किया गया.
एऺटी-रैगिऺग सप्ताह के दौरान निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
निबंध लेखन प्रतियोगिता
- प्रथम स्थान - मिनी नायक
- द्वितीय स्थान - वाशवती महापात्र
- तृतीय स्थान - अर्पिता सतपति
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
- प्रथम स्थान - अंकिता मंडल
- द्वितीय स्थान- सौमित्र नायक
- तृतीय स्थान - खुशनुमा शादाब
क्विज प्रतियोगिता
- प्रथम स्थान - मुचीराम हांसदा
- द्वितीय स्थान - खुशनुमा शादाब
- तृतीय स्थान - अनूप कुमार सोम
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता
- प्रथम स्थान - खुशनुमा शादाब
- द्वितीय स्थान - शिवशंकर मुंडा
- तृतीय स्थान - सौमित्र नायक
इस अवसर पर छात्रों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया. मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एंटी रैगिंग सेल की समन्वयक प्रो. वि. एम. तिडु ने किया.इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. तपन कुमार मंडल, प्रो. राजेश समीर कच्छप, डॉ. प्रवीण कुमार चंचल, डॉ . हर्षित टोपनो , प्रो. राजीव प्रियदर्शनम्, डॉ. देव कृष्ण चौधरी , प्रो. तिलेश्वर रविदास, डॉ. सुरेंद्र कुमार मौर्या , प्रो. अमरेश कुमार , प्रो. कौशिक कुमार महतो एवं सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ विपक्ष लायेगा महाभियोग?