Monday, Aug 18 2025 | Time 02:36 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी के लो प्रेशर से झारखंड में 13 अगस्त को आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी के लो प्रेशर से झारखंड में 13 अगस्त को आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बनने से झारखंड समेत आसपास के राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के रांची केंद्र ने बुधवार, 13 अगस्त 2025 को झारखंड के सभी जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान और वर्षा की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे इस निम्न दबाव वाले क्षेत्र के अगले 24 घंटे में पूरी तरह से सक्रिय होने का अनुमान है, जिसके प्रभाव से मानसून फिर से तेज होगा.

 

गरज-चमक के साथ तूफानी हवाओं का असर देखने को मिलेगा

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में एक अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाएगा. इसके कारण झारखंड के अधिकतर जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ तूफानी हवाओं का असर देखने को मिलेगा.

पिछले 48 घंटे तक झारखंड में मानसून कमजोर रहने के बाद अब फिर से बारिश की सक्रियता बढ़ेगी. धनबाद के पूर्वी टुंडी में हाल ही में सबसे अधिक 102 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

 

अधिकतम तापमान में गिरावट का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक कम होने की संभावना है. राजधानी रांची में 13 अगस्त को बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. रांची का अधिकतम तापमान घटकर 29 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने का अनुमान है.

 

झारखंड में मानसून का आंकड़ा

झारखंड में इस मानसून सीजन में अब तक 865.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश 627.6 मिलीमीटर से 38 प्रतिशत अधिक है. जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 1494.9 मिलीमीटर, रांची में 1171.2 मिलीमीटर, चाईबासा में 942.8 मिलीमीटर, बोकारो-थर्मल में 915.9 मिलीमीटर और डालटनगंज में 913.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सच्चाई जानने गोड्डा पहुंची BJP की सात सदस्यीय टीम, परिजनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में ली विस्तृत जानकारी
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 7:39 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार प्रदेश भाजपा द्वारा सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच के लिए गठित सात सदस्यीय समिति ने आज गोड्डा का दौरा किया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक अमित मंडल और अनिता सोरेन उपस्थित रहे. इस अवसर पर भाजपा नेता लोबिन हेंब्रम भी साथ थे.

संवेदक संघ ने तेनु-बोकारो नहर ऑनलाइन संविदा का किया विरोध, नहीं डालेगा ऑनलाइन टेंडर
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 7:34 PM

बोकारो जिला स्थित तेनुघाट डैम के द्वारा बोकारो स्टील को नहर के द्वारा पानी की सप्लाई तेनुघाट नहर के द्वारा पानी दी जाती हैं जिससे बोकारो स्टील को पनो मिल पता हैं उसी की रिपेरिंग बोकारो स्टील व राज्य सरकार

गांडेय में मनसा पूजा को लेकर भिक्षाटन
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 7:29 PM

गांडेय प्रखंड के मोहन डीह गांव स्थित मनसा पूजा कमिटी की ओर से रविवार को मनसा पूजा को लेकर भिक्षाटन किया गया. इस अवसर पर श्रद्धालु सबसे पहले मोहन डीह गांव के मनसा माता मंदिर में एकत्र हुए और माता मनसा की पूजा-अर्चना की.

मृतक हवलदार के परिजनों को कुड़मी (महतो) पुलिस परिवार ने दी सांत्वना
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 7:19 PM

प्रखंड के हितजारा गांव निवासी हवलदार शिवचरण महतो (सिमडेगा जिला बल) का श्रावणी मेला, देवघर में ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

ठाकुरगांव में श्री-श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 7:09 PM

ठाकुरगांव बैंक मोड़ में स्थित श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम पूर्णाहुति और हवन के साथ संपन्न हुआ.