न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मध्य प्रदेश के खरगौन जिले की एक नदी में एक युवक के लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ गई. नदी पार करते हुए एक युवक किस तरह से बह गया आप साफ वीडियो में देख सकते हैं. रतनापुर गांव में एक नदी है रुपारेल नाम की जिसमें बाढ़ आ गई थी, कुछ देर के लिए पुलिया पर पानी कम हुआ तो युवक अपनी जान जोखिम में डालकर गुजरने का प्रयास किया, इस दौरान दोनों ओर खड़ी बड़ी संख्या में लोग उसे रोकने की भी प्रयास की लेकिन युवक ने नहीं माना. कुछ देर में वो पुलिया तक तो पहुंच गया लेकिन बीच में उसके पांव पानी के बढ़ जाने से डगमगाने लगे. देखेते-देखते युवक तेज पानी के बवाह में बह गया. इसी में कुछ लोगों ने उस शख्स का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.
बीच नदी पर कुछ दूरी पर युवक ने ठहरने की कोशिश की पर सैलाब उसे बहा वे गया. युवक के बहने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया है. बाढ़ के कारण लोग पुलिया के दोनों ओर खड़े होकर पानी कम होने के इंतजार में थे. मौके पर थाने की पुलिस पहुंची व सर्च अभियान शुरु कर दिया. स्थानीय गोताखोरों की सहायता से युवक को ढूंढ़ने का प्रयास किया गया लेकिन शनिवार को अंधेरा छा जाने के कारण तलाश का काम पूरा न हो सकता. हिंदुस्तान ने अपने एक्स पर बहते हुए शख्स कर वीडियो शेयर किया है.