मिथलेश कुमार/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: बेरमो अनुमडल स्थित अवर निबंधक सह विशेष विवाह पदाधिकारी कार्यालय में आज तीसरे दिन भी कोई भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी. तेनुघाट दस्तावेज लेखकों ने तीसरे दिन भी जमीन रजिस्ट्री संबंधित कार्य नहीं किया. बताते चलें कि बोकारो उपायुक्त को बेरमो मुख्यालय तेनुघाट के दस्तावेज लेखकगण ने एक पत्र प्रेषित कर बताया कि तेनुघाट के दस्तावेज लेखक 13 अगस्त से निबंध हेतु कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करेंगे.
इस बारे में दस्तावेज लेखक ने पत्र प्रेषित कर बताया कि जो भी सरकारी निर्देशानुसार निबंध हेतु कागजातों की प्रस्तुति की जाती है, उसे नहीं मानते हुए निबंध हेतु प्रस्तुत दस्तावेज को अवर निबंधक पदाधिकारी तेनुघाट के द्वारा लौटा दिया जा रहा है. जिससे सुदूर क्षेत्र से आने वाले क्रेताओं एवं विक्रेताओं को काफी परेशानी हो रही है. उपरोक्त समस्याओं के मद्देनजर स्थानीय दस्तावेज लेखक गण के द्वारा अवर निबंधक पदाधिकारी तेनुघाट से मुलाकात कर आग्रह किया कि चेक लिस्ट के आधार पर निबंध कार्य संचालित किया जाए. लेकिन उनके आग्रह को नजर अंदाज किया गया जिस कारण कार्य बाधित हो रहा है. जिसे लेकर झा द न संघ शाखा बेरमो के द्वारा तेनुघाट में 12 अगस्त को एक आपातकालीन बैठक कर निर्णय लिया गया था की 13 अगस्त से निबंध हेतु दस्तावेज निबंध हेतु कोई कार्य नहीं किया जाएगा. जिसकी प्रति माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, निबंध मंत्री निबंधन पदाधिकारी रांची, गोमिया विधायक सह मंत्री योगेंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष तेनुघाट को भी पत्र प्रेषित किया गया है. तेनुघाट दस्तावेज लेखक के अध्यक्ष रणधीर कुमार सिन्हा, सचिव शकूर अंसारी, उपाध्यक्ष पंकज पाठक सहित अधिर चंद्र शर्मा, रामकृष्ण प्रसाद नायक, उज्ज्वल कुमार सिन्हा, उज्ज्वल दे सहित अन्य ने अपने-अपने हस्ताक्षर किए.
यह भी पढ़ें: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ विपक्ष लायेगा महाभियोग?