राज वर्मा/न्यूज 11 भारत
गोमिया/डेस्क: नावाडीह प्रखंड के पंचायत सचिव रामविलास रविदास के ईलाज के दौरान आज सुबह दुर्गापुर के अस्पताल में निधन होने से मर्माहत गोमिया प्रखंड व अंचल कर्मियों ने गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो के आह्वान पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौनव्रत भी रखा गया. बता दें पिछले कई माह से अस्वस्थ चल रहे दिवंगत रामबिलास रविदास पूर्व में गोमिया प्रखंड में सेवा चुके थे और वर्तमान में नावाडीह प्रखंड के चिपरी पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे. वहीं जनवरी 2026 में सेवानिवृत होने वाले थे. इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से मनरेगा बीपीओ आशीष रंजन, प्रधान सहायक राजेश कुमार, जेई अभय कुमार, जेई जितेन्द्र साहू, जेई सोनू मंडल, जेई रंजीत कुमार,पंचायत सचिव चंदन कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, विवेक कुमार, मोहसिना परवीन, रोजगार सेवक खुलेश्वर महतो, रोजगार सेवक कपिल कुमार, संतोष पंडित, शारदानन्द साव,प्रवीण कुमार, शानू महतो,उत्तम कुमार, दीपक कुमार, अमर कुमार,बलवीर ठाकुर, अहमद रजा,सचिन कुमार,महेंद्र साव, सहित कई अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में बोरोटांड़ के ग्रामीणों ने बेंगाबाद सीओ को दिया आवेदन