न्यूज 11 भारत
मनोहरपुर /डेस्क: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है. मनोहरपुर क्षेत्र में भी गमगीन माहौल देखने को मिला. इसी क्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की मनोहरपुर प्रखंड कमिटी ने सोमवार को वन विश्रामागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव ने की.श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्व. रामदास सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने मंत्री सोरेन के संघर्षपूर्ण जीवन, आदिवासी समाज के प्रति समर्पण और झारखंड राज्य आंदोलन में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद किया.
प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा, “रामदास सोरेन केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि झारखंड आंदोलन के प्रतीक पुरुष थे. उन्होंने आदिवासी-मूलवासी समुदाय के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अरूण वर्मा, पंकज महतो, मुकेश रजक,ईरुश खाखा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार खलखो, संजय समद, इंदु हेंब्रोम, फ़िलिप्स टोप्पो, सुरेश बेसरा समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: ए.के. सिंह कॉलेज के विज्ञान संकाय के सत्र 2025 -29 के लिए मिली विस्तारीकरण की स्वीकृति