प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: सोमवार को आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर रेलवे कॉलोनी स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम रेलवे क्लब महिला समिति द्वारा आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति की अध्यक्षा रेखा पाठक ने की.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर शामिल हुईं. उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किया और कहा कि “नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बलिदान की बदौलत ही हम आज स्वतंत्र भारत में अपने अधिकार और संविधान के साथ जी रहे हैं. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है.” इस अवसर पर महिला समिति की सदस्याएँ अमृता रश्मि, सोनी देवी, नैना कुमारी, रत्ना सिंह, वंदना कुमारी, ज्योति कुमारी, आरती देवी सहित अभिषेक कुमार पासवान, सोनू पासवान, राजन कुमार, आशीष कुमार सोनी, वैभव सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: गांडेय थाने ने गंभीर अपराधों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल