भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय थाना पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत पॉक्सो, वन अधिनियम और कोर्ट परिवाद से जुड़े तीन आरोपियों को धर दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गांडेय थाना पुलिस ने अभियान के दौरान दलवाडीह निवासी मो० शाहबान पिता-कमरूल शेख को मारपीट एवं पॉक्सो मामले में, मेदनीपुर निवासी भूषण यादव पिता-नवल प्रसाद को वन अधिनियम उल्लंघन के आरोप में तथा डोकीडीह निवासी इश्तेखार अंसारी पिता-अब्दुल कुद्रुस मियां को कोर्ट परिवाद के मामले में गिरफ्तार किया.
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों पर दर्ज मामलों की जांच जारी है. गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निष्पादन के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: धनबाद उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की दिए आवश्यक निर्देश