झारखंडPosted at: अगस्त 18, 2025 लातेहार पुलिस ने दो जेजेएमपी के सक्रिय उग्रवादियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसडीपीओ ने की प्रेसवार्ता
अमन कुमार/न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो उग्रवादीयो को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है.इस संबंध मे एसडीपीओ अरविंद कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.उन्होंने बताया कि दोनों उग्रवादी सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ क्षेत्र के आसपास देखे जाने की सूचना पर मेरे नेतृत्व मे छापेमारी कर कृष्णा साहू उर्फ कृष्णा प्रसाद नरेश गढ़ और अमीन अंसारी नावागढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.उन्होंने बताया कि दोनों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है.और लातेहार थाना में विभिन्न मामले दर्ज है. छापेमारी मे प्रभारी थानेदार सुरेंद्र कुमार महतो,पुअनि राहुल सिन्हा विक्रांत उपाध्याय,स०अ०नी सोनू कुमार के अलावा अन्य जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें: सीपी राधाकृष्णन भाजपा के लिए खोलेंगे 'दक्षिण के द्वार', भाजपा ने एक तीर से लगाये हैं कई निशाने!