ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: बरमसिया ओपी क्षेत्र के यशपुर में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. पति को शक है कि उसकी हत्या की गयी है और उसी आधार पर उसने थाने में अपना बयान दर्ज कराया है. पति के बयान के आधार पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया समाचार प्रेषण तक जारी थी. हालांकि पुरुलिया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
मृतक महिला के पति बप्पी लाल पांडे ने पुलिस को दिए लिखित बयान में बताया कि वह रविवार की रात को बगल के बोड़दा गांव में पुरोहित कर्म के तहत मनसा पूजा करने गया था. इस बीच उसने रात के खाने की जानकारी पत्नी से ली थी. घर में उसकी पत्नी के साथ उसकी पांच बेटियां थीं. पत्नी के साथ छोटी बेटी सो रही थी. रात करीब साढ़े तीन बजे बेटी व भाई की पत्नी ने फोन पर बताया कि उसकी पत्नी कुएं के पास अचेत अवस्था में पड़ी हुई है. सूचना मिलने पर तुरंत घर पहुंचा और पत्नी को प्राइवेट अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने सदर अस्पताल जाने का सुझाव दिया. सभी सदर अस्पताल पुरुलिया पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया.
बप्पी ने बताया कि घटना के एक दिन पूर्व दो लड़कों को अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा था और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया था. बेटी ने बताया कि वेश बदलकर लोग पहुंचे थे. एक दिन पूर्व हुए बकझक के कारण संदेह के आधार पर एक महिला समेत छह व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. बार-बार हत्या की धमकी व उकसाने के कारण जिनके नाम केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. उन पर पूरा शक होने की बात बतायी है. बयान दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुटी है.
यह भी पढ़ें: गांडेय थाने ने गंभीर अपराधों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल