न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को एक बड़ी सफलता मिली हैं. पलामू के एक कुख्यात गैंगस्टर गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया हैं.
पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के समक्ष डब्ल्यू सिंह ने हथियार डाल दिए, जिससे वह राज्य में आत्मसमर्पण करने वाला पहला आपराधिक गिरोह का सरगना बन गया हैं. पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के फुलांग का रहने वाला डब्ल्यू सिंह 2006-07 से अपराध जगत में सक्रिय था. उसका नेटवर्क पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची और जमशेदपुर जैसे कई जिलों तक फैला हुआ था.
37 मामले दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, डब्ल्यू सिंह पर 37 मामले दर्ज है, जिनमें कई गंभीर अपराध भी शामिल हैं. 3 जून 2020 को मेदिनीनगर में कुख्यात गैंगस्टर कुणाल सिंह की हत्या के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. इस हत्याकांड का आरोप डब्ल्यू सिंह के गिरोह पर लगा था.