अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
खूंटी/डेस्क: रनिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर मिली बड़ी सफलता में पीएलएफ़आई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) संगठन से जुड़े चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इनकी गिरफ्तारी पुलिस और रनिया थाना की संयुक्त कार्रवाई में की गई.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान ओझा पाहन उर्फ ओझा तोपनो उर्फ बादल तोपनो (32), संतोष कोनगाड़ी (29), जेवियर कोनगाड़ी और जिबनूस आईन्द उर्फ दरियल उर्फ चोलोल (38) के रूप में हुई है. ये सभी खूंटी जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हाल ही में रनिया थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य कर रहे कर्मियों से रंगदारी मांगी थी. धमकी दी गई थी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई, तो काम बंद करवा दिया जाएगा.
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 7.65 एमएम का मैगजीन लोडेड देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, प्रतिबंधित पीएलएफ़आई संगठन के दो पर्चे, दो मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ रनिया थाना में कांड संख्या 26/2025 दर्ज कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आर्म्स एक्ट और सीएलए एक्ट की धाराएं शामिल हैं. पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: सीपी राधाकृष्णन भाजपा के लिए खोलेंगे 'दक्षिण के द्वार', भाजपा ने एक तीर से लगाये हैं कई निशाने!