
News 11 Bharat | मई 14, 2025
राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील को पत्र लिखकर उनसे मिलने का आग्रह किया है. मंत्री ने उम्मीद जताई है कि इस मीटिंग से कुछ सकारात्मक नतीजे निकलेंगे. केंद्र के समक्ष विभाग के बकाये को लेकर मिलने का आग्रह किया है. बता दें कि 6500 करोड रुपए का बकाया है. बकाया न मिलने की वजह से कई योजनाएं अधर में हैं. इससे पूर्व में भी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिलने का योगेंद्र महतो ने आग्रह किया था. 19, 20, 21 मई में किसी तारीख को वक्त मिलने की मंत्री ने उम्मीद जताई है. मंत्री ने कहा कि दिल्ली जाकर आराधना करेंगे, उपासना करेंगे, याचना करेंगे कि राज्य की जनता को शुद्ध पेयजल पिलाना है. इसीलिए जो 65 सौ करोड़ का बकाया है, दिया जाए.