झारखंडPosted at: मई 03, 2025 खूंटी मरांगहादा एरिया में मृत पाई गई दो बैल, बाघ या लकड़बग्घा द्वारा शिकार की आशंका
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खूंटी मरांगहादा एरिया में दो बैलों को किसी जंगली जानवर ने मार दिया है. डीएफओ के मुताबिक ये शिकार बाघ या लकड़बग्घा द्वारा किया गया है. हालांकि, किसी प्रत्यक्षदर्शी को अब तक बाघ दिखाई नहीं दिया है. बता दें कि यह जगह दशम फॉल के एरिया में पड़ता है. फिलहाल वन विभाग द्वारा छानबीन की जा रही है. बैलों के शरीर में पाए गए दांत के दाग से पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये बाघ का काम है या लकड़बग्घा का.