न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मई की शुरुआत ने झारखंडवासियों को चौंका दिया हैं. जहां लोग चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी की उम्मीद कर रहे थे, वहीं मौसम ने ठंडी राहत दे दी हैं. राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक, आंधी और बारिश का दौर जारी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिन मौसम कूल-कूल रहने वाला हैं. मई के पहले सप्ताह में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई हैं. इसका असर लोगों की दिनचर्या पर भी साफ दिखाई दे रहा हैं. भीषण गर्मी की मार से राहत मिलते ही बाजारों और पार्कों में रौनक लौट आई हैं.
अलर्ट मोड पर मौसम विभाग
शनिवार को रांची समेत कई जिलों में वज्रपात और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. वहीं रविवार यानी आज ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई हैं. गर्जन के साथ तेज हवाओं के चलने की प्रबल संभावना हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 6 मई तक बारिश जारी रहेगी जबकि 7 मई को आंशिक बादल और 8 मई से मौसम साफ रहने की उम्मीद हैं.
3 घंटे के अंदर 6 ऑरेंज अलर्ट
पिछले 24 घंटे में 12 बजे से लेकर 3 बजे के बीच 6 बार ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं. खासतौर पर रांची, खूंटी, बोकारो, लोहरदगा, जामताड़ा, कोडरमा, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, गुमला, गोड्डा, साहिबगंज जैसे जिलों के लिए ये अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता हैं. फिलहाल अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती हैं. न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री तक जा सकता है, जिससे रातें भी उमस भरी हो सकती हैं.