न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सुनवाई पूरी हो गई है. आरोपी दानिश खान का बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. अपर न्याययुक्त प्रकाश आनंद की कोर्ट अब 6 मई को अपना फैसला सुनाएगा. मामला 12 जून 2022 का है. अपर हटिया शुक्रवार बाजार निवासी अमित कुमार ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था.
प्राथमिकी के अनुसार अमित कुमार अपने मित्र राहुल बेसरा, राहुल राज, सौरभ कुमार और पवन कुमार के साथ जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सरजू बाड़ी मैदान में खेल रहे थे. तभी अपर हटिया मुस्लिम मोहला निवासी दानिश खान, अजहर अली, शोएब अली, परवेज खान, बबन, तौहीद अली के साथ 18-20 अज्ञात लोग पहुंचे और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे.
पूछने पर कहा 10 जून 2022 को मेन रोड में हुई हिंसा पर पुलिसिया कार्रवाई पर पुलिस की तारीफ में फेसबुक पोस्ट क्यों करने की बात पूछा गए. दरअसल 10 जून 2022 को मेन रोड में हिंसा हुआ था. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर मारपीट हुई थी. उस दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. जिसको लेकर अमित कुमार ने पुलिस की तारीफ में फेसबुक पोस्ट किया था जो आरोपियों को नागवार गुजरा था. मामले में दानिश खान ट्रायल फेस कर रहे है.