Sunday, May 4 2025 | Time 08:21 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम ने ली करवट! गर्मी से राहत, ओलावृष्टि और बारिश ने बढ़ाई ठंडक
झारखंड


टीएसपीसी उग्रवादी दीपक कुमार को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज

टीएसपीसी उग्रवादी दीपक कुमार को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: रंगदारी मांगने और बाजार में दहशत फैलाने के मामले में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के दीपक कुमार को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने दीपक की जमानत याचिका खारिज की. बता दें कि 3 दिसंबर 2024 को  टीएसपीसी संगठन से जुड़े चार उग्रवादी दो मोटरसाइकिल से बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा बाजार पहुंचे थे.  
 
बाजार में एक चाऊमीन दुकानदार से चाऊमीन बनाने को कहा गया. चाऊमीन बनाने में देर होने पर दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर धमकी देते हुए मारपीट किया गया और 1 जनवरी को बाजार के सभी दुकानें बंद रखने की धमकी दी गई. दुकान बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई. वहीं, कंडेर मोड़ पर निर्माणाधीन पुल के ठेकेदार को 3% कमीशन की मांग की गई. कमीशन देने पर ही पुल का निर्माण करने की धमकी दी गई थी. इसकी गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था.
 
 
 
अधिक खबरें
MGM अस्पताल के मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से चार मरीज मलबे के नीचे दबे, दो को निकाला गया बाहर, राहत कार्य जारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 5:15 AM

हर समय सुर्खियों में बने रहने वाला जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. यहां शनिवार को मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से चार मरीज मलबे के नीचे दब गए. अस्पताल का भवन काफी पुराना है, जिसके वजह से नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. आज अचानक पुराने भवन का छज्जा गिर गया, जिससे मरीज घायल हो गए. वहीं, बाकी मरीज भवन से बाहर निकल कर बैठे हुए है.

जमशेदपुर के MGM अस्पताल में हुई घटना का जायजा लेने रांची से रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 9:04 PM

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में हुई घटना का जायजा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी रांची से जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके है. वह अस्पताल जाकर घटना की जानकारी देंगे. बता दें कि हर समय सुर्खियों में बने रहने वाला जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. यहां शनिवार को मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से चार मरीज मलबे के नीचे दब गए. रेस्क्यू टीम द्वारा दो मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है.

सुदेश महतो ने नाइजर में अपहृत श्रमिकों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, हस्तक्षेप करने का किया आग्रह
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 8:27 PM

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर अफ्रीका के नाइजर में एक आतंकी समूह द्वारा अपहृत झारखंडवासी 5 श्रमिकों की तत्काल और सुरक्षित रिहाई के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया है. इस पत्र के माध्यम से महतो ने इस संकट की गंभीरता की ओर गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित किया है और कहा है कि झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर निवासी पांच श्रमिकों का नाइजर की राजधानी नियामे से 115 किमी दूर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नामक कंपनी के कार्य स्थल से 25 अप्रैल को अपहरण कर लिया गया है.

हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 8:12 PM

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में 25 वर्षीय संदीप महतो की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की. हत्या का मामला जनवरी 2025 का है. पिठौरिया थाना क्षेत्र के संदीप महतो का रूदिया गांव की आरती मुंडा से 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग था. बाद में चतरा गांव निवासी संगम लोहरा से आरती का प्रेम संबंध हो गया था. संदीप महतो शादीशुदा था, लेकिन आरती के आने के बाद उसकी पत्नी उससे अलग हो गयी थी. वही आरोपी संगम लोहरा भी शादीशुदा है.

राज्य के विकास हेतु प्रतिबद्धता — मुख्यमंत्री से भेंट में विदेशी निवेश एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई सार्थक चर्चा: इरफान अंसारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:58 PM

राज्य के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. मंत्री इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री को उनके सफल विदेश दौरे तथा झारखंड में विदेशी निवेश को आकर्षित करने हेतु किए जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं.