न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 80 किलो मादक पदार्थ डोडा पावडर की अवैध तस्करी और खरीद बिक्री मामले में आरोपियों का बयान दर्ज हुआ. अपर न्याययुक्त कुलदीप की कोर्ट में अंजुल मिंज, सुधीर कुमार , राजू भगत, तौकीर आलम और राजा कुमार का सीआरपीसी 313 का बयान दर्ज हुआ. मामले में 16 मई से गवाही शुरू होगी. कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का आदेश दिया है.
बता दें कि पुलिस की गुप्त सूचना मिला था कि पहाड़ी मंदिर के पास मादक पदार्थ डोडा पावडर को अपलोड कर लाया जा रहा है. गुप्त सूचना पर छापेमारी दल का गठन किया गया. 18 मई 2024 को पुलिस की छापेमारी दल ने चारों ओर से घेरकर चेकिंग लगाया था.
तभी बेलेनो कार में 4 बोरा डोडा पाउडर लेकर आरोपी तेज गति से आ रहे थे. जो पुलिस को देख गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था. कार की तलाशी ली गई तो 4 बोरा डोडा बरामद किया गया था. जिसका कुल वजन 80 किलो था. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने वैध कागजात मांगा तो नहीं दे पाया. जिसके बाद सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.