
News 11 Bharat | जुलाई 02, 2025
5.37 एकड़ जमीन को लेकर हुई मारपीट मामले में 10 आरोपियों को अग्रिम जमानत मिली है. 10-10 हजार के दो निजी मुचलके पर रांची सिविल कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी. पीटर टोप्पो, प्रदीप टोप्पो, प्यारी टोप्पो, सुसारी धान, इलिशाबा हेम्ब्रोम, नितिर हेम्ब्रोम, अमृत धान, जोंसन धान, अमित हेम्ब्रोम और अजीत हेम्ब्रोम को अग्रिम जमानत मिली है. सभी पर मारपीट और पोकलेन मशीन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है.