न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देवघर के सारठ में एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल मचाया. आक्रोशित भीड़ ने क्रशर प्लांट को चारों ओर से घेरा और उसके स्टोर रूम और गाड़ियों में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही चार थानों की पुलिस (खागा पुलिस, सारठ पुलिस, चितरा पुलिस और पालाजोरी पुलिस) मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
बता दें कि शनिवार की दोपहर दोपहर सिरसिया पहाड़ी के पास महेशबथान गांव के एक बाइक सवार युवक को एक अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों को शक हुआ कि युवक की मौत महेशबथान क्रशन के वाहन की चपेट में आने से हुई है. जिसके बाद सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सिरसिया क्रशर प्लांट के ट्रैक्टर में आग लगा दी. इसके बाद पास में स्थित सिरसिया क्रशर को घेर लिया और क्रशर के स्टोर रूम समेत वहां खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है.