नीरज कुमार साहू/न्यूज11 भारत
बसिया/डेस्कः बसिया बीडीओ सुप्रिया भगत ने सोमवार को कोनबीर स्तिथ ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत कोयल नदी में निर्मित इंटेक वेल का निरीक्षण किया. बीडीओ ने मौके पर बन्द पड़े ग्रामीण जलापूर्ति योजना से पानी सप्लाई पुनः कैसे शुरू हो इसपर चर्चा की.
बता दें कि कई बार बसिया प्रखंड के जल की समस्या को प्रमुखता से न्यूज़ 11 भारत ने प्रकाशित किया था. जिसके बाद गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर बसिया बीडीओ सुप्रिया भगत, पंचायत की मुखिया अमृता देवी के साथ इंटेक वेल पहुंची. जहां उन्होंने वस्तु स्थिति की जानकारी ली. मौके पर उन्होंने कहा कि योजना का संचालन ग्राम, जल एवं स्वच्छता समिति के जिम्मे है. जो भी खराबी है उसे कैसे ठीक किया जाए, इस बात की जानकारी ली गई है.
बता दें कि कोनबीर में बीते 54 माह से जलापूर्ति ठप है. जबकि इस योजना में तीन वर्ष पूर्व 22 लाख की लागत से 20-20 एचपी का तीन नया मोटर लगाया गया है. पर स्क्रीनिंग पाईप लगाने के लिये 7.5 लाख की स्वीकृति 2023 में तत्कालीन डीडीसी के द्वारा नहीं मिली थी.