देश-विदेशPosted at: जुलाई 18, 2025 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोतिहारी रैली में भारी सुरक्षा चूक, तीन संदिग्ध पकड़े गये, पुलिस कर रही पूछताछ
सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसे थे तीनों संदिग्ध
सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
मोतिहारी/डेस्क: मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक अति सुरक्षा घेरा (डी एरिया) में प्रवेश कर गए थे. मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तीनों को तत्काल हिरासत में ले लिया. तीनों से सघन पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए जानेवालों में सुगौली के जितेंद्र तिवारी, घोड़ासहन के विक्रांत गौतम व पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर प्रखंड के रविकांत शामिल हैं। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. संबंधित थानों से तीनों के बारे में जानकारी ली जा रही है.