न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. ऑनलाइन गेम, अवैध जुआ और साइबर अपराध में शामिल 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं. अपराधियों के पास से 90 ATM, पांच लैपटॉप,17 मोबाइल जब्त किया गया हैं. रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर ठगी का कारोबार चला रहा था. पिछले एक महीने से गेमिंग एप के जरिए साइबर ठगी का कारोबार चल रहा था.
बता दे कि रांची के बरियातू थाना की पुलिस ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर बड़ी सफलता मिली हैं. रांची पुलिस के गिरफ्त में आए सभी बिहार के रहने वाले हैं. वहीं, मास्टरमाइंड अभी भी फरार हैं. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही हैं. लोगों से ATM को रेंट में लेकर साइबर अपराध का कारोबार करता था. और मकान मालिक को सुरक्षा एजेंसी के नाम पर किराए पर मकान लिया था.
साइबर घटनाओं को अंजाम देने के लिए लड़कों को 15 से 20 हजार रुपय में नौकरी में रखा गया था. लड़कों को टारगेट दिया गया था.बेहतर काम करने वाले लड़कों को कमीशन मिलता था.