प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा कृषि कार्य हेतु 50%अनुदान ट्रैक्टर और पंप सेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया . वितरण कार्यक्रम में जहां स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह के साथ-साथ जिला परिषद की सदस्य संतोषी शेखर भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने शिरकत की . विधायक के अनुशंसा पर जहां प्रखंड के खुरा पंचायत अंतर्गत बभंडीह ग्राम की विश्वकर्मा स्वयं सहायता समूह को 50% अनुदान पर कृषि कार्य हेतु महिंद्रा ट्रैक्टर किसान कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया वहीं इसके साथ-साथ लात पंचायत के विष्णु देव प्रसाद को अनुदान दर पर 8100 में पंपसेट उपलब्ध कराया गया .
कार्यक्रम के दौरान मौजूद किसानों और आने लोगों को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के साथ-साथ विशेष तौर पर लातेहार जिले को कृषि के क्षेत्र में आगे ले जाने को लेकर कार्य कर रही है वहीं इसके तहत महिला समूह के साथ-साथ किसान मित्रों को अनुदान पर ट्रैक्टर केसाथ-साथ कृषि यंत्र उपलब्ध कराने का भी काम किया जा रहा है.
उधर कृषि पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के जरूरतमंद किसानों को सरकार के माध्यम से अनुदान पर सभी तरह के सिंचाई यंत्र और कृषि सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ क्षेत्र के अंतिम किसान तक मिले इसको लेकर लगातार विभाग कार्य कर रही है . कार्यक्रम के दौरान मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव मनरेगा बीपीओ कमलेश कुमार सिंह बीस सूत्री के अध्यक्ष नसीम अंसारी राजद प्रदेश सचिव अजय चंद्रवशी कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रवींद्र राम विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह एटीएम सपना कुमारी, किरण ज्योति, समेत अन्य लोग मौजूद थे.