Saturday, Jul 19 2025 | Time 05:40 Hrs(IST)
झारखंड


चंदवा के उग्रतारा नगर मंदिर में लगी दान पेटी की कुंडी काट कर लाखों रुपयों की चोरी

चंदवा के उग्रतारा नगर मंदिर  में लगी दान पेटी की कुंडी काट कर लाखों रुपयों की चोरी

राहुल कुमार/न्यूज 11भारत 

चंदवा/डेस्क: अब चोरों की नजर से धर्मिक स्थल भी अछूत नही रह गया है. चंदवा सहित पूरे झारखंड समेत कई राज्यों में आस्था के प्रतीक कहे जाने चंदवा के नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा नगर मंदिर में प्रांगण में ल, लोहे के दान पेटी की कुंडी को काट कर लाखो रुपये की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली. घटना की भनक शुक्रवार की दोपहर तब हुई जब श्रद्धालुओं ने दान पेटी का कुंडी के कटे होने का आभाष हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना मंदिर समिति के लोगो व चंदवा पुलिस को दी, जिसके बाद सअनि भीम यादव की अगुवाई में पुलिस की टीम मंदिर पहुंचकर जांच पड़ताल तेज कर दिया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना को एक-दो दिनों के अंदर ही रात्रि में अंजाम दिया गया है. लेकिन खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नही हो पाया था कि घटना कब की है.मंदिर के सेवायत सह मुन्तजिमकार पंडित गोविंद वल्लभ मिश्र, सेवक सह प्रखण्ड उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा व समिति के गोकुल शाही ने बताया कि दान पेटी आखरी बार दुर्गापूजा के समय खोला गया था, जिसके बाद दान पेटी नही खुला था. बता दें राज्य के पूर्व डीजीपी डीके पाण्डेय नगर मंदिर में उक्त दान पेटी लगवाई थी. 

सीसीटीवी के जद में है मंदिर बावजूद दानपेटी काटकर हुई चोरी

बता दें कि मां उग्रतारा नगर मंदिर सीसीटीवी के लैस है, मंदिर के हर कोने में सीसीटीवी लगा हुआ है. दान पेटी मंदिर प्रांगण स्थित गर्भ गृह प्रवेश द्वार सीढ़ी के समीप है. बावजूद इसके चोरों के हिम्मत इतनी थी कि उक्त घटना को अंजाम दिया. 

ढाई साल में दूसरी बार हुई मंदिर में चोरी की घटना 

बता दे कि वर्ष 2023 में 24 फरवरी को भी मां उग्रतारा मंदिर प्रांगण में ल, दान पेटी को ठीक इसी प्रकार से काटकर चोरी की घटना सामने आई थी, जिसके बाद मामला कई दिनों तक सुर्खियों में भी रहा था. घटना के बाद पुलिस का दावा था कि जल्द ही घटना के संलिप्त अपराधी गिरफ्त में हों,, लेकिन आज तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके, इसी का परिणाम है कि दूसरी बार घटना की पूर्णावृति हुई है. 

मंदिर के जुड़े लोगों व श्रद्धालुओं ने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की

मंदिर समिति के लोगो व श्रद्धालुओं ने कहा कि यह अति दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, प्रशासन तत्काल इस घटना में संलिप्त को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाये ताकि ऐसी हिमाकत कोई दोबारा न कर सके. मामले को लेकर सेवायत सह मुन्तजिमकार पंडित गोविंद वल्लभ मिश्र ने चंदवा थाना में आवेदन देकर एसपी कुमार गौरव व पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है

यह भी पढ़ें: इंटक नेता ददई दुबे के निधन पर बाट बिनोर में शोक सभा का आयोजन किया गया

अधिक खबरें
लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बहरागोड़ा में  मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:03 PM

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में 'मिशन उत्थान' के तहत बहरागोड़ा में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह की पहचान. उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत अबतक बहरागोड़ा

लोहरदगा में साइबर ठगी का गंभीर मामला, उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी ई-मेल आईडी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:57 PM

जिले में शुक्रवार को एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. अज्ञात साइबर अपराधियों ने लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी ई-मेल आईडी ([email protected]) बनाई है. इस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं.