झारखंडPosted at: जुलाई 18, 2025 व्यवसायी विनय सरावगी और उनके परिवार के सदस्यों पर धोखाधड़ी का आरोप, आलोक कुमार गुप्ता ने दर्ज कराया मामला
बिल्डर अंशुल सहाय और नीरज सहाय समेत विनय सरावगी के 3 पुत्र पर केस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में व्यवसायी विनय सरावगी और उनके परिवार के सदस्यों पर केआईटी के निदेशक आलोक कुमार गुप्ता ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने फ्लैट खरीद में धोखाधड़ी के आरोप में कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.
एफआईआर में कहा गया है कि 10 दिसंबर 2020 को विनय सरावगी के अपर बाजार स्थित स्वास्तिक हाउस में एक बैठक हुई जिसमें बिल्डर अंशुल सहाय और नीरज सहाय समेत विनय सरावगी के पुत्र भी मौजूद थे. तय शर्तों के मुताबिक 2 करोड़ रूपये देकर 3 फ्लैट आलोक गुप्ता ने प्रस्तावित अपार्टमेंट में बुक कराये.
निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन बाद में अधूरा छोड़ दिया गया. आलोक गुप्ता ने जमीन मालिक विनय सरावगी से पैसे वापस करने की बात कही. जिसपर विनय सरावगी ने कथित रूप से बिल्डर अंशुल सहाय और नीरज सहाय से पैसे मांगने का जवाब दिया. इसपर यह मामला थाना की चौखट तक पहुंच गया है.