न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू के मेडिकल कॉलेज लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल नेशनल मेडिकल काउंसिल के अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडुकेशन बोर्ड (UGMEB) कई कमियां पायी हैं, जिसको लेकर बोर्ड ने उस पर 15 लाख का जुर्माना भी लगाया है. इतना ही नहीं, कॉलेज को अल्टीमेटम देते हुए बोर्ड ने 100 सीटों के एमबीबीएस कोर्स के लिए शर्तों के साथ रिनुअल को मंजूरी प्रदान की है. इतना ही नहीं, बोर्ड ने कॉलेज को यह भी चेतावनी दी है कि दो माह के बाद भी अगर कमियों को दूर नहीं किया गया तो नोटिस दिये बिना उस पर जुर्माना लगाया जायेगा.
कॉलेज ट्रस्ट के चेयरमैन और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने जुर्माना लगाये जाने के बाद कहा कि बोर्ड ने जिन कमियों की बात कही है, उन्हें शीघ्र दूर कर लिया जायेगा. उन्होंने जुर्माना देने की बात से इनकार तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि वह जुर्माने की रकम को कम करने के लिए अपील जरूर करेंगे.
UGMEB इन कमियों की ओर किया इशारा
- सभी विभागों में शिक्षकों से लेकर कर्मियों की कमी
- कॉलेज में ए.आर.टी. सुविधा है ही नहीं
- कॉलेज के कई विभाग में संकाय की कमी
- शव की उपलब्धता और पंजीकरण का डाटा नहीं
- सीटी/एमआरआई नहीं किये जाने पर सवाल
- ऑपरेशन थियेटर की जानकारी उपलब्ध नहीं है
- कॉलेज में 21846 मरीज भर्ती, मृत्यु का जिक्र सिर्फ एक
इसके अलावा भी UGMEB ने मेडिकल कॉलेज में कई और कमियां पायी हैं जिस पर उसे हैरत भी हुई कि इतनी कमियों के बावजूद यह मेडिकल कॉलेज जिस तरह से चल रहा है, वह तो सरासर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है.
यह भी पढ़ें: जमुई के मत्स्य विभाग कार्यालय में निगरानी विभाग का छापा, मछली पालन योजना में 50 हजार रिश्वत लेते पकड़े गये दो पदाधिकारी