न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पश्चिम बंगाल के मानिकपरा रेंज अंतर्गत रमरमा बिट पर बांस्तोला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की चपेट में तीन हाथियों की मौत हो गई. घटना आज, शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे बताई गई. दो हाथी का बच्चा और एक वयस्क हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचकर हाथियों को हटाने के लिए जुटे हुए है. एक अनुमान के मुताबिक हाथियों का झुंड खाने की तलाश में जंगल से निकलकर शहर की और आने लगे थे. उसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों ने रेलवे को हाथी प्रभावित इलाकों में ट्रेन स्लो गति में जाने के लिए मांग करते आ रहे हैँ. अब यह मांग और जोर पकड़ने लगी है.
वन विभाग तथा रेलवे द्वारा मृत हाथियों को पटरी से क्रेन के द्वारा हटाया जा रहा है. इसके बाद सुचारू रूप से जमशेदपुर से खड़कपुर रेलवे रूट में यातायात सामान्य करने में लगे हुए हैं. घटना के बाद झारग्राम वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचे और हाथियों के शवों को हटाने में जुट गए हैं. इस दौरान मृत हाथियों के पास चार हाथी जमे हुए हैं. इससे दहशत बनी हुई है. खड़गपुर -टाटा नगर रेल खंड, जो खड़गपुर रेल डिवीजन अन्तर्गत ट्रेन परिचालन बाधित हैं.