झारखंडPosted at: जुलाई 18, 2025 पतरातू थाना के कोतो का निवासी ब्रज किशोर प्रसाद साइबर क्राइम का हुआ शिकार
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू थाना अंतर्गत कोतो गांव निवासी ब्रज किशोर प्रसाद से साइबर ठगों ने ठगी कर लाखों रुपए का ठगी किया है. बताया जाता है कि ठगी का शिकार ब्रज किशोर प्रसाद शुक्रवार को पतरातू थाना पहुंचा. जिसे साइबर थाना रामगढ़ भेज दिया गया.