न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने शुक्रवार को हजारीबाग में छापेमारी कर बड़कागांव क्षेत्र के चर्चित मामलों की जांच शुरू की. जांच का केंद्र बिंदु पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव से जुड़े आर्थिक लेन-देन और कथित अवैध माइनिंग गतिविधियां रहीं.
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने कई दस्तावेज खंगाले और माइनिंग से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया. टीम ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन से संबंधित मामलों की कड़ी में की, जिनकी जांच केंद्रीय एजेंसी पिछले कुछ समय से कर रही है.
गौरतलब है कि अंबा प्रसाद और उनके परिवार पर पूर्व में भी अवैध माइनिंग और आपराधिक मामलों में संलिप्त होने के आरोप लगते रहे हैं. ईडी की यह कार्रवाई आने वाले समय में इस मामले में और बड़े खुलासे की ओर इशारा कर रही है. इस सिलसिले में ईडी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.