देश-विदेशPosted at: जुलाई 18, 2025 छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर एक बार फिर ईडी का छापा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज तड़के छापा मारा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले से संबंधित बताई जा रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब ईडी ने बघेल के ठिकानों पर दबिश दी हो. पूर्व में भी बघेल से जुड़े परिसरों में छापेमारी की जा चुकी है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने इस छापे की पुष्टि करते हुए अपने आधिकारिक ग्रुप में इसकी सूचना साझा की है. ईडी की टीम अब भी बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापामारी की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि इसके पहले मार्च 2025 में भी भूपेश बघेल के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा था. तब घर के कैश जब्त करने के बाद नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई थी. इस बीच छापेमारी कर लौट रही ईडी की टीम पर हमला भी कर दिया गया था. अब फिर से ईडी ने छापेमारी की है.