न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में बहुचर्चित शराब घोटाले के आरोपी और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी ने रांची की एसीबी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. शुक्रवार को इस याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को केस डायरी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
अरुण त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया और प्रिज्म होलोग्राफी के एमडी विधु गुप्ता को झारखंड में शराब कारोबार में प्रवेश दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. मई 2022 में लागू हुई झारखंड आबकारी नीति में त्रिपाठी को बतौर सलाहकार शामिल किया गया था.
जांच के अनुसार, त्रिपाठी ने झारखंड के तत्कालीन आबकारी सचिव विनय कुमार चौबे के साथ मिलकर नीति निर्माण में मनमाने बदलाव कराए और शराब बनाने वाली कंपनियों से निवेश करवा कर अवैध रूप से भारी रकम की वसूली की. अब कोर्ट की अगली सुनवाई और ACB की केस डायरी से इस मामले में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.