संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: पशु चिकित्सालय गावां में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत ग्यारह लाभुकों के बीच बकरा बकरी का वितरण किया गया. बकरी का वितरण प्रभारी पशु चिकित्सा डॉ रामकृष्ण बाउरी, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी व विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से किया किया. बकरी वितरण के दौरान डॉ रामकृष्ण बाउरी ने कहा कि सरकार की यह योजना लोगों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने की है. लोग बकरी पालन कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं. लाभुकों को चार बकरी, एक बकरा के अलावा दवा और खाद्य सामग्री भी दी गयी. बकरी मिलने से लाभुक सीमा कुमारी, रहीसा खातून, कबतरी देवी, सदानंद सिंह, छोटन सिंह, सवना मरांडी, शामलाल मरांडी, काजल कुमारी, रूबी देवी, रुक्मणि देवी, परनी देवी खुश नजर आई.