Thursday, May 29 2025 | Time 00:04 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश; ऑरेंज अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश; ऑरेंज अलर्ट जारी

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः लगातर मौसम का मिजाज बदल रहा हैं. देश के कई हिस्सों में आज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं. उन इलाकों में हल्की से भारी बारिश तक हो सकती हैं. वहीं, राज्यों के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी  का भी अलर्ट हैं. वहीं, झारखंड की बात करें तो यहां एक बार फिर मौसम ने करवट ली हैं.  पिछले कुछ दिनों से आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के कारण मौसम में बदलाव हुआ है. ठंडी हवा बहने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल रही हैं. 

 

27 मई तक हर दिन बारिश

झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में 27 मई तक हर दिन बारिश की संभावना है. गरज के साथ बारिश होने आसार है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 7 जून तक मानसून एंट्री ले सकती हैं. मानसून के केरल पहुंचने के 10 से 12 दिनों बाद मानसून झारखंड पहुंचता है. वहीं, इस साल 25 मई के आस-पास मानसून के केरल पहुंचने का आशका है. पूरे प्रदेश को कवर करने में उसे सप्ताहभर का समय लगता है. इस बार समय से पहले झारखंड में मानसून के पहुंच सकता है. इसी प्रकार 6-7 जून तक झारखंड में मानसून दस्तक दे सकती हैं. 

 

आज इन इलाकों में हो सकती है बारिश 

आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का पूर्वानुमान हैं. आज भी  मौसम बिगड़ा रह सकता हैं. आज सूबे के निकटवर्ती मध्य - रांची, बोकारो समेत अन्य जिले में हल्की से भारी बारिश और उत्तर-पूर्वी हिस्सों- देवघर, धनबाद, दुमका समेत अन्य जिलों में भी बारिश होने के आसार है. इसको लेकर  विभाग ने येलो और ऑरेट अलर्ट जारी किया है.

 


 


जानें क्यों हो रही है मई में बारिश 

ग्लोबल वार्मिंग ने मौसम के पैटर्न को पूरी तरह बदल दिया है. नेपाल का याला ग्लेशियर पिघलकर खत्म हो चुका है, जिसे ‘मृत’ घोषित किया गया. हिमालय के ग्लेशियरों का पिघलना बाढ़ और भूस्खलन के खतरे को बढ़ा रहा है. समुद्री तापमान में 1.5°C तक की वृद्धि ने समुद्र के अम्लीकरण को तेज किया, जिससे मछली उत्पादन 17.1% तक कम हो सकता है. गर्म हवा नमी को ज्यादा सोख रही है, जिससे कम समय में मूसलाधार बारिश हो रही है. ये बारिश ग्राउंडवाटर रिचार्ज या वाटर हार्वेस्टिंग में मदद नहीं करती, बल्कि बाढ़, वज्रपात, और ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचाती है.


अधिक खबरें
NCST की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने BCCL के अधिकारियों के साथ की बैठक, विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 8:30 PM

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने बुधवार को धनबाद में बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बीसीसीएल में कार्यरत अनुसूचित जनजाति कर्मियों के मुआवजा, अनुकंपा पर आधारित नौकरी व उनके पुनर्वास से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा बीसीसीएल के हर विभाग में रिक्त पद, रोस्टर के आधार पर नियुक्ति समेत बैकलाग नियुक्ति से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

रघुवर दास बताएं - उनके समय में क्यों नहीं बनी पेसा नियमावली? : विनोद कुमार पांडेय
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 8:15 PM

झारखंड में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा हेमंत सरकार पर लगाए गए आरोपों पर सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा और रघुवर दास आदिवासी समाज के मुद्दों को लेकर केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं, न कि समाधान देना.

रांची समेत अन्य जगहों पर नजर आया चांद, 07 जून को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 7:40 PM

दारूल क़ज़ा इमारत शरीया बिहार, उडीशा व झारखंड रांची के क़ाज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने कहा है कि ज़ीक़ादा 1446 हिजरी महीने की 29 तारीख और 28 मई 2025 दिन बुधवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने का चांद रांची सहित देश के विभिन्न स्थानों में आम तौर पर नजर आया है. इस लिए 29 मई 2025 दिन गुरूवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने की पहली तारीख़ है और 07 जून 2025 दिन शनिवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने की दस तारीख़ यानी ईद उल अजहा (बकरीद) है. उन्होंने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शरीया बिहार, उडीशा व झारखंड, फुलवारी शरीफ पटना का है.

आईपीएस मनीष टोप्पो ने खूंटी जिला के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में ग्रहण किया पदभार
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 7:29 PM

आईपीएस मनीष टोप्पो ने आज (बुधवार) को खूंटी जिला के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया. बता दें कि बीती शाम को झारखंड में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफ़र किया गया था.

विदेशी धर्म के प्रभाव में झारखंड में पेसा कानून लागू नहीं कर रही हेमंत सरकार: रघुवर दास
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 6:50 PM

भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने आज हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला. रघुवर दास आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. रघुवर दास ने कहा हेमंत सरकार विदेशी धर्म मानने वालों के दबाव में राज्य में पेसा कानून लागू नहीं कर रही. एक सरना समाज के मुख्यमंत्री होने के बावजूद राज्य का जनजाति समाज अपनी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था से वंचित है. कहा कि झारखंड के वीर महानायकों जिसमें धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा,सिदो कान्हू, पोटो हो ने अंग्रेजों से इसी स्वशासन की व्यवस्था केलिए लड़ाइयां लड़ी, संघर्ष किया ,अपने बलिदान दिए.